G20 समिट को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बंद रहेंगे इन मेट्रो स्टेशन के गेट

0

8 से 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसकी सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा चुके हैं। इसी को लेकर दिल्ली मेट्रो के आवागमन के लिए दिल्ली पुलिस ने आदेश भी जारी किए हैं। इन आदेशों के मुताबिक, दिल्लीम मेट्रो के कई स्टेलशनों पर 8 से 10 सितंबर के बीच आवागमन पूरी तरह से बंद रहने वाला है। इसके अलावा दिल्ली में G20 शिखर सम्मेटलन की सुरक्षा के मद्देनजर सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस, शिक्षण संस्थाअन, बैंक और वित्तीकय संस्था न भी बंद रहेंगे।

पुलिस द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 8 से 10 सितंबर के दौरान मोती बाग, बीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी और सदर बाजार कैन्टोमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन वीआईपी मूवमेंट के दौरान पूरी तरह से बंद रहेगा। यहां से यात्री ना ही तो मेट्रो स्टेशन के अंदर आ सकते हैं और ना ही यहां से बाहर निकल सकते हैं। ऐसे में अगर कोई यात्री इन स्‍टेशनों के आसपास तक पहुंचना चाहता है, तो उसे किसी अन्‍य स्‍टेशन पर उतरना पड़ेगा।

दिल्ली में क्या बंद रहेगा?

  • सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय
  • शैक्षणिक संस्थान, जिनमें स्कूल और कॉलेज भी शामिल हैं
  • सुप्रीम कोर्ट
  • बैंक और व्यवसायिक संस्थान
  • नई दिल्ली जिले के अंतर्गत आने वाली दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान
  • कनॉट प्लेस, खान मार्केट, मालचा मार्ग, शंकर मार्केट, जनपथ, मोहन सिंह प्लेस, पालिका बाजार में बाजार
  • नई दिल्ली पुलिस जिले के अंतर्गत खुदरा शराब की दुकानें

दिल्ली में क्या खुला रहेगा?

  • एनडीएमसी (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद) सीमा के बाहर मॉल और बाजार
  • आवश्यक सेवाएं जैसे दूध बूथ, मेडिकल स्टोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *