झारखंड में मुख्यमंत्री बदलना तय?, निशिकांत दुबे का बड़ा दावा

0

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “28 जनवरी की रात दिल्ली वाले घर से देर रात पैदल भागे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के क़रीब चालीस घंटे बाद राँची वाले सीएम आवास सुरक्षित एवं सकुशल लौट आने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

आपको बता दें कि हेमंत जी को दिल्ली से लेकर झारखंड तक केंद्रीय एजेंसियों से बचते-बचाते, दौड़ते-भागते, हांफते-हांफते 1295 किमी की दूरी गिरते-पड़ते तय करने के भागमभाग में कितने कष्ट उठाने पडे़् होंगे? ये बेचारे हेमंत ही समझ रहे होंगे और भगोड़ागिरी के दरम्यान दिल्ली जाने का सुझाव देने वाले अपने लोगों को भरदम गरिया रहे होंगे।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि अब दिल्ली की बात तो दूर हेमंत जी निकट भविष्य में झारखंड के बार्डर पार सड़क तो सड़क हवाई मार्ग से भी कहीं जाने की गलती सपने में भी नहीं करेंगे।” झारखंड के सीएम सोरेन को नया समन जारी कर कहा है कि वह 29 या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए उपलब्ध रहें, नहीं तो एजेंसी खुद उनके पास पूछताछ के लिए जाएगी। केंद्रीय एजेंसी द्वारा मुख्यमंत्री सोरेन को जारी किया गया यह दसवां समन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *