सर्वाइकल कैंसर पर सरकार का बड़ा फैसला, बोले- 9-14 साल की बेटी को लगवाएं सर्वाइकल कैंसर का टीका

0

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में देश का अंतरिम बजट पेश किया। यह अंतरिम बजट इसलिए भी खास थी  क्योंकि यह लोकसभा चुनाव से पहले पेश किया जा रहा था। बता दें कि बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने मोदी सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया है। वहीं वित्त मंत्री ने बताया कि हेल्थ सेक्शन में विकास को लेकर बजट में काफी कुछ शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9-14 साल की लड़कियों का मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू किए जाएंगे। दरअसल इस अभियान की शुरुआत मिशन ‘इंद्रधनुष’ के अंतर्गत किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक बता दें कि सर्वाइकल स्क्रीनिंग टेस्ट में आपके गर्भाशय ग्रीवा के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। वहीं डॉक्टर या नर्स आपके गर्भाशय ग्रीवा से एक स्वैब का इस्तेमाल करके – जो पैप स्मीयर जैसा होता है। एक छोटा सा सैंपल लेंगे और ह्यूमन पेपिलोमावायरस के लिए इसकी जांच करेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *