करनाल में बुजुर्ग महिला का जला घर, बेटी की शादी का सामान जला कर राख

0

बुजुर्ग निर्मला देवी लकड़ी लेने के लिए घर से बाहर गई हुई थी। बड़ा बेटा नवीन शहर गया हुआ था और छोटा बेटा दीपक अपने काम पर गया हुआ है। घर पर नवीन के दो बच्चे थे लेकिन वे भी घर से बाहर गली में खेल रहे थे। लड़की महक भी घर पर नहीं थी। तभी अचानक घर में आग लग गई, आग की वजह शॉट सर्किट हो सकती है।  घर के अंदर ही मोटरसाईकिल खड़ी हुई थी, जिसकी टैंकी में भी आग लग गई और टंकी फट गई। आग कपड़ो में लगी और उसके बाद छत तक पहुंच गई और चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आया। तभी आस पड़ोस के लोग हरकत में आ गए और आग पर काबू पाने की प्रक्रिया शुरू की गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक घर में रखा बैड, मोटरसाइकिल, फ्रीज, अलमारी, संदूक, दो मोबाइल फोन, रजाई कपड़े व अन्य कीमती सामान जल गया। जब बुजुर्ग अपने घर पहुंची तो अपने घर को जला देखकर फुट- फुट कर रोने लगी

बुजुर्ग निर्मला ने बताया कि उसका पति भी ढंग से कमाई नहीं करता। वह खुद ही दिहाड़ी करती है और अपना गुजारा करती है। उसे अपनी बेटी की शादी करनी थी। जिसके लिए वह धीरे धीरे अपनी बेटी की शादी के लिए सामान जोड़ रही थी। कपड़े व कुछ कीमती सामान उसे एकत्रित कर लिया था। आग लगने से बड़ा नुकसान जरूर हुआ है। वे एक गरीब परिवार से है और मेहनत मजदूरी का काम करते है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *