कैथल में बदमाशों के हौसले बुलंद, अटल सेवा केंद्र संचालक को मारी गोली

0

शहर के शक्ति नगर में लूट के इरादे से आए दो नकाबपोशों ने दिनदहाड़े एक सीएससी संचालक के मुंह पर गोली मार दी। गोली लगने से 38 वर्षीय राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए कैथल के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया।

बता दें की घटना शाम करीब 5:30 बजे की है। शक्ति नगर निवासी राकेश शहर के साथ सटे शक्ति नगर में ही कॉमन सर्विस सेंटर का संचालक है। शाम के समय वह सेंटर में बैठा कार्य कर रहा था। इस दौरान एक अज्ञात युवक मुंह पर हेलमेंट पहने हुए उसकी दुकान पर पहुंचा और राकेश से रुपए की मांग करने। जब राकेश ने उसे रुपए देने से मना कर दिया तो आरोपी ने अवैध दो पिस्टल काउंटर पर रखकर उससे पैसे की डिमांड की उसके बावजूद जब युवक ने आरोपी को पैसे नहीं दिए तो उसने एक गोली सीएससी संचालक के मुंह पर चला दी,

वारदात की यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई है। जिसमें आरोपी पहले सीएससी सेंटर में आता दिख रहा है और फिर कुछ देर बाद करने के बाद अपनी दो पिस्तौल निकाल कर काउंटर पर रखता है। उसके कुछ समय बाद वह आरोपी पर गोली चल देता है जिससे सीएससी संचालक गंभीर रूप से घायल हो जाता है और दोनों आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं। गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और परिजनों के साथ घायल युवक को उपचार के लिए कैथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर द्वारा पीड़ित का उपचार किया गया और नाजुक हालत के चलते उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया।

वारदात के समय आरोपी अपने दोनों हाथों में पिस्टल लिए हुए था, जब वह सीएससी केंद्र के अंदर गया। तब उसने अपने मुंह पर हेलमेट पहना हुआ था, राकेश द्वारा पैसे ने देने पर आरोपी ने केवल एक गोली ही चलाई जो राकेश के मुंह पर लगी गनीमत रही की गोली मुंह की साइड जबड़े में जा लगी,

वहीं सरकारी अस्पताल में पहुंचे डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि श्याम करीब 5:30 बजे दो नकाबपोस शक्ति नगर सीएससी सेंटर में लूट की वारदात करने के लिए पहुंचे थे। जिनमें एक आरोपी सेंटर से बाहर खड़ा था तथा दूसरा आरोपी अंदर जाकर पैसे की डिमांड करने लगा, आरोपी अपने हाथ में दो पिस्टल लिए हुए था जब युवक ने उसे पैसे नहीं दिए तो उसने गोली चला दी जो युवक के मुंह पर लगी, तभी दोनों आरोपी मौका एक वारदात से फरार हो गए, आरोपियों की धर पकड़ के लिए सीआइए की दो टीमें तलाश में जुट गई है जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *