हांसी में नकली पुलिस वाला गिरफ्तार, जाली आईकार्ड हुआ बरामद

0

 हांसी के निकटवर्ती गाँव राजथल में एक फर्जी पुलिस कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस का नकली आई कार्ड बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान जींद जिले के खटकड़ गांव के नरेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारनौंद थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को सोमवार को हांसी कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट ने नरेश को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी रविंदर सागवान ने हांसी के लघुसचिवालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि राजथल गांव के बस स्टेण्ड पर एक व्यक्ति अपने आपको पुलिस कर्मचारी बताकर लोगों को गुमराह कर रहा है। देखने में वह पुलिस कर्मचारी नहीं लग रहा था। उसने सफारी सूट के ऊपर जैकेट पहन रखी थी।

सूचना पाकर वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ राजथल बस अड्डा पर पहुंचे। आरोपी से पूछा गया कि वह कौन है तो उसने खुद को पुलिस कर्मचारी बताया। उसे आई कार्ड दिखाने को कहा गया तो उसने दिखाया। आई कार्ड में फोटो साफ नहीं दिख रही थी। पिछली तरफ पते वाली जगह पर मिटाने के लिए कुछ डाल रखा था। जिससे साफ नहीं दिख रहा था। उसने अपना नाम नरेश कुमार बताया। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रहीं हैं।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *