वैशाख माह 2024 कब से शुरू होगा ?, व्रत और त्योहार की है भरमार

0

हिंदू नववर्ष के पहले महीने चैत्र का समापन चैत्र पूर्णिमा पर होगा। इसके बाद हिंदू कैलेंडर के दूसरे महीने वैशाख की शुरुआत होगी। विशाखा नक्षत्र से संबंध होने के कारण इसको वैशाख माह कहते हैं। मुख्य रूप से इस महीने में विष्णु जी, परशुराम और देवी की उपासना की जाती है।

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह का शुभारंभ 24 अप्रैल से होगा। यह माह हिंदू नववर्ष का दूसरा महीना है। इस माह में भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस माह में भगवान बुद्ध और भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। इस माह में पुण्य और धन प्राप्ति के कई अवसर आते हैं। साथ ही इस माह का बेहद खास महत्व है।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि धर्म ग्रंथों के अनुसार जैसे विद्याओं में वेद विद्या, मंत्रों में प्रणव, वृक्षों में कल्पवृक्ष, धेनुओं में कामधेनु, देवताओं में विष्णु, वर्णों में ब्राह्मण, प्रिय वस्तुओं में प्राण, नदियों में गंगाजी उसी तरह माह में वैशाख के समान कोई मास नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *