पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 3 मौतें, 412 नए केस मिले

0

देश में कोरोना वायरस के केस भारत में फिर से बढ़ने लगे हैं। वहीं देश में 24 घंटे में कोरोना के कुल 412 नए केस मिले। बता दें कि 24 घंटे में 293 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है। ये तीनों मौत कर्नाटक में हुई है फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस 4170 हैं।

आपको बता दें कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र के साथ एक बैठक हुई और हमें बताया गया कि केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्यों में मामले अधिक बढ़ रहे हैं। हम नमूनों की जांच कर रहे हैं और हमें प्रतिदिन औसतन तीन से चार नए मामले मिल रहे हैं। जो एक प्रतिशत से भी कम है हमने मॉक ड्रिल आयोजित की है और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं।’

जानकारी के मुताबिक बता दें कि कोविड के सब-वैरिएंट JN.1 की पहचान पहली बार यूरोपीय देश लक्जमबर्ग में हुई। यहां से यह तमाम देशों में फैलना शुरू हो गया। यह सब-वैरिएंट पिरोला वैरिएंट से जुड़ा हुआ है। इसे इंसानी शरीर की इम्यूनिटी के खिलाफ खतरनाक बताया जा रहा है। यही वजह है कि नए सब-वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *