फिर सता रहा कोरोना का डर, हरियाणा में बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

0

हरियाणा में अब एक बार फिर कोरोना डराने लगा है, इसकी वजह यह है कि राज्य में कोरोना संक्रमण से ना सिर्फ सैकड़ों कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बल्कि पलवल, पंचकूला और यमुनानगर से मौत के मामले भी सामने आ चुके हैं। बता दें कि बीते 24 घंटे में 243 नए कोरोना केस सामने आए है। वहीं गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 140 लोग संक्रमित पाए गए है। ऐसे में कोरोना को लेकर लोगों में डर का माहौल ना बन जाए, इसके लिए खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता से जहां सावधानी बरतने की अपील की है। तो वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर भी लोगों को आश्वस्त किया है। 

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से हर रोज मिलने वाले केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बड़ी संख्या में कोरोना के केस सामने आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। कोरोना को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक भी हुई, बैठक में स्थिति की समीक्षा की गई है और साथ ही कुछ हिदायतें भी जारी की गई हैं। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि अस्पतालों में आने वाले खांसी और जुकाम के मरीजों के कोरोना के टेस्ट अनिवार्य किए गए हैं। उन्होने कहा कि लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल को खुद की प्रेरणा से मानना चाहिए और साथ ही ये भी कहा कि जहां भी 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा हों, वहां मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *